शिक्षा सेवा ,मेवा,संस्कार की त्रिवेणी है।


 




शिक्षकों के साथ बैठक कर बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे प्रबंधनिदेशक डॉ वैभव चतुर्वेदी

 

 

 छात्र-छात्राओं के कोर्स पूरा और रिवीजन में जुटे शिक्षक, बोर्ड परीक्षा में दिखाएंगे अपना हुनर

 

     केदार नाथ दूबे

 

संतकबीरनगर संवाददाता कौटिल्य का भारत। बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर ब्लूमिंग बड्स एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल ख़लीलाबाद में सभी सीनियर शिक्षकों साथ बैठक करके बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं के जानकारी ली गई। स्कूल के प्रबंधनिदेशक डॉ वैभव चतुर्वेदी ने मंगलवार को स्कूल के मीटिंग सभागार में सभी प्रधानाचार्य व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि फरवरी में होने वाले बोर्ड परीक्षा को लेकर स्कूल में जल्द से जल्द पाठ्यक्रम पूरा करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक शत-प्रतिशत बच्चों के परिणाम के लिए अभी से जुट जाएं और बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाठ्क्रम को पूरा कराने की जानकारी सीसीटीवी कैमरे के जरिये देखा भी जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद भी बोर्ड परीक्षार्थियों को कराई जाने वाली पढ़ाई के पूरे ब्योरे की रोजाना सीमीक्षा करेंगे। स्कूल के सभी बच्चों का समीक्षा कर उनकी उनकी पूरी मदद करें। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक कक्षाओं में समय पर कोर्स पूरा कराने के लिए प्रयासरत करें। इससे बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को सबसे अधिक लाभ हो सकेगा। छात्रों का परीक्षा से पहले न सिर्फ कोर्स पूरा हो सकेगा बल्कि तय समय पर उनका रिवीजन भी संभव हो सकेगा, ताकि परिणाम को और बेहतर किया जा सके। साथ ही, कक्षाओं में छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान उत्तर लिखने का तरीका बताने के लिए भी शिक्षकों को बताया





Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form