शिक्षा के प्रति सजगता ही समाज निर्माण की मुख्यधारा

20 दिसम्बर को आयोजित होगा ''पढ़े बहराइच बढ़े़े बहराइच
बहराइच 16 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदया के निर्देशानुसार जनपद में ''पढ़े बहराइच बढ़े़े बहराइच'' कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसके अन्तर्गत 45 मिनट तक सभी छात्र-छात्राएं एक ही समय में पुस्तक से अध्ययन करेंगे। ''पढ़े बहराइच बढ़े़े बहराइच'' कार्यक्रम के सफल आयोजन तथा आयोजन की तिथि निर्धारित किये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सर्वसम्म्ति से निर्णय लिया गया कि 20 दिसम्बर 2019 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से पूर्वान्ह 11ः45 बजे तक ''पढ़े बहराइच बढ़े़े बहराइच'' कार्यक्रम आयोजित होगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम के दौरान पुस्तकों का अध्ययन छात्रों के लिए अनिवार्य है, और इसका कोई विकल्प नहीं है। जिस कारण यह आयोजन अत्यन्त महत्वपूर्ण हो जाता है। जिलाधिकारी ने जनपद बहराइच में ''पढ़े बहराइच बढ़े़े बहराइच'' के सफल आयोजन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय को नोडल तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी को सह नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस अवसर पर मौजूद महाविद्यालयों के प्राचार्य,  सीबीएसई, आईसीएसई, सहायता प्राप्त तथा वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा आयोजन में भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।  
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के अलावा प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या डाॅ. दीनबन्धु शुक्ल, मनोज कुमार पाण्डेय, किरण देवी, डाॅ. नीरज बाजपेई, डाॅ. परमानन्द पाण्डेय, प्र्रदीप रायतानी सहित सम्बन्धित  लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form