बस्ती 16 दिसम्बर सावरकर सँगघर्षो की उपज हैं, और राहुल सोने के कटोरे में सोने के चम्मच से दूध भात खाते पैदा हुए है इनके पूर्वजो को सरकार में आर को जल्दी थी।और सावरकर को अंग्रेज भयआक्रान्त हो दो दो आजीवन कारावास दिया था। उनके योग दान और राहुल में कोई तुलना ही नही है।एक राष्ट्र भक्त,इतिहास अध्येता विचारक और राहुल एक कुलीन खान दान का बिगड़ैल लड़का,?
उक्त बातें राजेन्द्र नाथ तिवारी ने आज कार्यालय पर व्यक्त किये।उन्होंने कहा निःसन्देह राहुल सावरकर नही होसकते।राहुल तो गांघी नाम काही आप मान कर रहे हैं।यदि हैसियत हो तो राहुल राजीव फ़िरोज लगा कर देख ले।राहुल -सावरकर की तुलना राजा भोज -भोजवा तेली जैसा ही है।