मुंबई, 15 दिसंबर कौटिल्य वार्ता
भाजपा ने रविवार को कहा कि वीर सावरकर का अपमान करने के लिए देश कभी भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को माफ नहीं करेगा। उन्होंने शिवसेना से भी मांग की कि सत्ता या स्वतंत्रता सेनानी में से किसी एक को चुनें। पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सावरकर की उस राहुल गांधी से कोई तुलना नहीं है, जिन्होंने उपनाम तक 'उधार' में लिया है। उन्होंने कहा, '(राहुल) गांधी द्वारा सावरकर के अपमान पर विरोध के लिए ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना रुख तय करना होगा कि उन्हें कांग्रेस के साथ सत्ता में साझेदारी करनी है जिसने राष्ट्रीय नायक का अपमान किया या वह स्वतंत्रता सेनानी के साथ हैं।'
उल्लेखनीय है कि शनिवार को कांग्रेस द्वारा दिल्ली में रैली में राहुल गांधी ने 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर भाजपा की ओर से माफी की मांग को खारिज करते हुए कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है, न कि राहुल सावरकर और वह कभी सच कहने पर माफी नहीं मांगेंगे।' इस पर शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने शनिवार को ट्वीट किया कि हिंदुत्व की विचारधारा के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।