⚫
दुधारा(संतकबीरनगर) ए. एच. एग्री.इंटर कालेज दुधारा में पढ़े सन्तकबीरनगर कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन किया गया। आयोजन के तहत छात्र-छात्राओं ने भारत के मानचित्र की आकृति में बैठक रुचिकर पुस्तकों का अध्ययन किया। प्रधानाचार्य मुनीर आलम ने कहा कि पुस्तकें ही विद्यार्थी की सच्ची दोस्त हैं, हम उनका अध्ययन कर अपना भविष्य सुधार सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक कमर आलम व संचालन संजय द्विवेदी ने किया।
उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि ज्ञान अर्जित कर हम अपना भविष्य बना सकते हैं। छात्र-छात्राओं को पढाई को गम्भीरता से लेना होगा, तभी आप आने वाली चुनोतियों का सामान सभी कर सकतें हैं। इस दौरान भारत के मानचित्र की मानव आकृति बनाकर समूह में अध्ययन किया। प्रश्नोतरी कार्यक्रम के माध्यम से सामान्य अध्ययन की प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
इस अवसर बाबा मुनीर आलम, इस्तियाक अंसारी, संजय द्विवेदी, फसीयउद्दीन, कमर आलम, जुबैर आलम, मोहम्मद शाहिद, अब्दुल सलाम, ओबैदुल्लाह, मोहम्मद युनश, सुफियान अहमद, जुनैद अहमद, कृष्ण दत्त पांडेय, अभिषेक पांडेय, कमरुल हसन, मु. परवेज़ अख्तर, अतीक अहमद, अफसरूद्दीन, ओजैर अहमद , रफी अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे।