बस्ती, 17 दिसम्ब्बर देश की जीडीपी की तरह उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था भी सबसे निम्न स्तर पर पहुंच चुकी है। यह बातें वरिष्ठ कांग्रेसी और पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने कही। यहां प्रेस को जारी बयान में श्री द्विवेदी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश से मच्छर और माफिया दोनो खत्म हो गये हैं।
रोजाना रेप, हत्या, लूट जैसी गंभीर दुस्साहसिक घटनाओं को बदमाश अंजाम दे रहे हैं। कई जिलों में डेंगू से पीड़ित रोगी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं और आज तो बिजनौर में बेखौफ बदमाशों ने सारी हदें पार करते हुये पेशी पर तीन अभियुक्तों पर सीजेएम कोर्ट में ही अंधाधुंध फायरिंग की। एक की मौके पर ही मौत हो गयी। उत्तर प्रदेश सरकार के लिये इससे शर्मनाक घटना नही हो सकती। न्याय के मन्दिर में जहां लोग सुरक्षित नही है वहां सड़कों बाजारों और अपने रिहायशी मकानों में कैसे सुरक्षित रह सकते हैं।
चारों ओर भय का वातावरण है और प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने हाथों अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा बिजनौर की घटना न केवल कानून व्यवस्था के लिये कड़ी चुनौती है बल्कि न्यायिक व्यवस्था के साथ भी क्रूर मजाक है। उन्होने घटना के न्यायिक जांच की मांग किया है। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री से प्रदेश नही संभल रहा है, उन्हे कानून व्यवस्था के घटिया स्तर पर पहुंचने पर जिम्मेदारी लेते हुये तुरन्त त्याग पत्र दे देना चाहिये।