पेट दर्द से कराह रही महिला, नहीं मिली एंबुलेंस तो ठेले से पहुंची अस्पताल
केदार नाथ दूबे
संत कबीर नगर संवाददाता कौटिल्य का भारत। धनघटा तहसील क्षेत्र के कटार जोत गांव निवासी एक महिला पेट दर्द से तड़पती रही और परिजन एंबुलेंस के लिए फोन करते रहे। घंटों बीतने के बाद पती उसे लेकर ठेले से ही सीएचसी हैंसर पहुंच गया। ताजुब की बात तो यह है कि पीड़ा से कराह रही महिला जब अस्पताल पहुंची तो वहां कोई नहीं मिली।
मदन लाल की 45 वर्षीय पत्नी मालती देवी के पेट में रविवार को दर्द उठा और तबियत ज्यादा खराब हो गई। तबियत खराब होने की सूचना लोगों ने एंबुलेंस को दी। घंटों इंततजार करने के बाद भी एंबुलेंस के मौके पर ना पहुंचने पर परिजनों ने उसे ठेले पर रख कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार पहुंचे। जहां पर घंटों इंतजार करने के बाद ना ही कोई डॉक्टर पहुंचा और ना ही कोई फार्मासिस्ट मौके पर मिला।
काफी देर तक महिला अस्पताल गेट पर ही दर्द से कराहती रही। काफी मशक्कत के बाद मौके पर फार्मासिस्ट पहुंचे और डॉक्टर के खाना खाने की बात का हवाला देकर उसका इलाज करना शुरू किया। परिजनों का आरोप है कि रात में यदि तबियत खराब होने पर यहां पर कोई देखने सुनने वाला मौजूद नहीं रहता है।