बस्ती कौटिल्य वार्ता18 दिसम्बर सात साल पहले दिल्ली की सड़कों पर चलती बस में निर्भया के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले छह दरिंदों में एक गोरखपुर जोन के बस्ती जिले का पवन गुप्ता उर्फ कालू भी शामिल है। 16 दिसंबर 2012 को जब चलती बस में छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ, जब पवन गुप्ता उर्फ कालू भी अपने दोस्तों के साथ उसी बस में था। उसकी हरकत पर आज भी गांवको यकीन नहीं होता। इसका जिक्र होते हीसशर्मसझुक जाता है। पवन पर बात करने पर कोई भी गांव व्यक्ति मुख खोलने को तैयार नही।