नन्द किशोर गुर्जर पर कार्यवाही करनी होगी

बस्ती/लखनऊ कौटिल्य वार्ता 18 दिसम्बर


नन्दकिशोर गुर्जर विधायक है गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा सभा से।आये दिन चर्चा में रहने वाले नन्द किशोर ने कल पार्टी और सरकार को अपने आचरण से असहज कर दिया।विधानसभा का सत्र आरभ होते ही बाद उठाकर विरोधियों के खमे में  डाल दिया।


बड़ी किर किरी होरही है।यदि पार्टी एक्शन नही लेती  है तो यह अनुशासन हीनता के साथ नया शगल भी बनजाय गा ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form