आदरणीय श्री नितिन गडकरी जी
माननीय केन्द्रीय मंत्री
भूतल परिवहन एवं जहाज रानी मंत्रालय
आपके कुशल व यसस्वी जीवन की मंगल कामना।
आप जैसा कुशाग्र व्यक्तित्व इस बात से अवगत ही है कि मान्यता प्राप्त पत्रकार किसी जनप्रतिनिधि से कमतर यात्रा नही करता है।जबकि उसके पास सीमित संसाधन होते हैं और जनप्रतिनधियो के पास असीमित।आप तमाम अच्छे कार्यो के लिए जाने जाते हैं, पत्रकारो की भावनाएं आप समझ सकते हैं और उनपर टोल का बढ़ रहा आर्थिक बोझ भी।
अस्तु आपसे सादर अनुरोध है कि मान्यता प्राप्त पत्रकारो के चार पहिया वाहनों को देशभर में टोल मुक्त करने का शासनादेश जारी कराकर पत्रकारो को समाचार संकलन में सहयोग कर अनुग्रहीत करें।
राजेन्द्र नाथ तिवारी
सम्पादक
दैनिक कौटिल्य का भारत
बस्ती
मो 9415671117
दिनांक:18दिसम्बर 2019