दिल्ली. भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा की सीट बढ़ाकर एक हजार करने की वकालत की है. एक कार्यक्रम में यह बात उन्होंने कही. दिल्ली में इंडिया फाउंडेशन के जरिए आयोजित दूसरा अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति व्याख्यान देते हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'लोकसभा की सीटों की संख्या मौजूदा 543 से बढ़ाकर 1000 की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि साथ ही राज्यसभा की ताकत में भी इजाफा होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि लोगों ने कुछ पार्टी को संख्यात्मक बहुमत दिया हो सकता है, लेकिन भारत के चुनावी इतिहास में मतदाताओं के बहुमत ने कभी भी एक पार्टी का समर्थन नहीं किया है. प्रणब मुखर्जी ने कहा कि लोकसभा की क्षमता को 1977 में संशोधित किया गया था.