जज के सामने कोर्ट में हत्यारोपी की हत्या
मनोज श्रीवास्तव
लखनऊ। यूपी के बिजनौर जिले में सीजेएम कोर्ट के अंदर घुसकर हत्यारोपी को मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि दूसरे हत्यारोपी सहित दो अन्य लोग घायल हो गये। जब बेखौफ होकर बदमाश गोलीबारी कर रहे थे, तब जज इस मामले की सुनवाई कर रहे थे। किसी तरह जज ने खुद को अपने पीछे के कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई। इस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। बिजनौर सीजेएम कोर्ट में मंगलवार दोपहर बसपा नेता अहसान अहमद एवं उसके भांजे की हत्याकांड की सुनवाई चल रही थी। हत्या के आरोपी शाहनवाज तथा जब्बार तिहाड़ जेल से सुनवाई के लिये बिजनौर कोर्ट लाये गये थे। सीजेएम योगेश कुमार इस मामले की सुनवाई कर ही रहे थे कि कोर्ट में गोलियों की तड़तड़ाहट होने लगी। तीन बदमाश आरोपी शहनवाज एवं जब्बार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। चश्मदीदों ने बताया कि पचीस से छब्बीस राउंड गोलियां चलाई गईं। शहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जब्बार तथा गोली से घायल हेड मुहर्रिर मनीष गोली लगने से घायल हो गये। दोनों को इलाज के लिये अस्तपताल भेज दिया गया। पुलिस ने अहसान अहमद के पुत्र साहिल समेत तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। कोर्ट के अंदर हुई इस घटना के बाद पुलिस के इकबाल तथा जांच पड़ताल पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर कैसे बदमाश असलहा लेकर कोर्ट के अंदर पहुंच गये।