जहर खुरानी गिरोह के तीन जौनपुर में धराये


जहरखुरानी  गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
जौनपुर। सम्वाद  दाता,18 दिसम्बर लाइन बाजार पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय जहरखुरानी एवं  चोरों की गैंग के 03 सदस्यों को    चोरी के औजार व जहरखुरानी पाउडर के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। पुलिस विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार  प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजीव कुमार मिश्र सहयोगियों के साथ   क्षेत्र में   कन्हईपुर रेलवे क्रासिंग पर चेकिग कर रहे थे कि   मुखबिर खास सूचना मिली कि अराजी भूपतपट्टी रेलवे लाइन के बगल में अमरूद के बाग में बनी कोठरी में कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे है जिनके पास चोरी करने के औजार व जहरखुरानी हेतु नशीला पाउडर के साथ है, पुलिस ने वहां पहुचकर कोठरी को घेरकर टार्च की रोशनी में देखा   तो तीन व्यक्ति पकडे गये । चन्दन  सोनकर पुत्र रामजी सोनकर नि0 चाँदपुर थाना लाइन बाजार , सुहेल उर्फ गुल्ली पुत्र वसीम उर्फ मुख्तार नि0 टेकारी गुलजारगंज थाना सिकरारा  तथा रवि चैहान पुत्र अरविन्द चैहान  नि0 कठिगांव थाना फुलपुर जनपद वाराणसी हाल पता हरईपुर थाना लाइन बाजार  के कब्जे से चोरी करने वाले औजार 2 अदद लोहे का छड़, एक अदद लोहा काटने की आरी, एक अदद प्लास, एक अदद पेचकस तथा 3 बंडल प्लास्टिक में नशीला पाउडर कुल 208 ग्राम बरामद हुआ । पुलिस का कहना है कि इनका एक संगठित गिरोह है ये आये दिन चोरिया करते रहते है व नशीले पाउडर का इस्तेमाल ये लोग अक्सर रोडवेज व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों से घुल मिलकर उनके खाने पीने वाले पदार्थों मे मिलाकर उनका सारा सामान व पैसा ले लेते है और इनके खिलाफ विभिन्न थानों में 20 मुकदमें पंजीकृत है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form