कानपुर कौटिल्य वार्ता 15 दिसम्बर,गंगा का दर्शन करने के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जब वापस आरहे थे तो अचानक सीढ़ी पर ही लुढ़क गए।पीछे चल रहा एस पी जी का जवान उन्हें सभला,मोदी के गिरने से प्रशाशन सकते आगया ओर आयुक्त कानपुर मण्डल ने तुरन्त घटना की जांच बैठा दी।
कहा गया है एक सीढ़ी की असामान्यता को लेकर एस पी जी व प्रघानमंत्री मंत्री जो भी अवगत करदिया गया था।ज्ञातव्य है प्रधान म तरी कानपुर में नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा में आये थे।