दुर्घटना में घायल आरक्षी की मृत्यु

संतकबीरनगर संवाददाता कौटिल्य का भारत।

जिले के बखिरा थाने पर तैनात मुख्य आरक्षी अशोक कुमार पाण्डेय मार्ग दुर्घटना मे घायल हो गये थे, जिनकी सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गयी । रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में अपने साथी की मृत्यु पर सभी अधिकारी / कर्मचारीगण गमगीन थे।पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि देकर उनके परिजनो को ढ़ाढस बंधाया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी मेंहदावल गयादत्त मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा रवीन्द्र कुमार गौतम व अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों ने अपने साथी को भावभीनी श्रृद्धांजलि व कन्धा लगा कर अंतिम विदाई दी। इसके अतिरिक्त मुख्य आरक्षी अशोक कुमार पाण्डेय के घर के सदस्यों सहित गाँव के अन्य लोग भी उपस्थित थे।पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को 4 हजार रुपये, सरकारी गाड़ी व गार्द सहित ससम्मान अन्तिम संस्कार के लिए उनके गृह जनपद रवाना करवाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form