डूडा बस्ती के कार्य से डीएम असन्तुष्ट

बस्ती 17 दिसम्बर आजीविका मिशन (शहरी) में 09 माह बीतने के बाद भी ऋण पत्रावलियों का लक्ष्य पूरा न करने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने असन्तोष व्यक्त करते क्षोभ व्यक्त किया है तथा डूड़ा के परियोजनाधिकारी को 31 दिसम्बर तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि 53 लक्ष्य के सापेक्ष 100 पत्रावली बैंक को भिजवाये। साथ ही ऋण आवेदन की 67 पत्रावली को बैंक से स्वीकृत कर ऋण वितरित कराये।
जिलाधिकारी ने बस्ती नगर पालिका के लिये तैनात क्रियेटिव कन्सेडियम कम्पनी के अभियन्ता अंकित मल के बिना अनुमति अवकाश पर जाने पर कम्पनी का स्पष्टीकरण तलब किया है। जिला समन्वयक ने बताया कि अवर अभियन्ता ने न तो उनसे अवकाश लिया है और न ही कम्पनी से।
स्वयं सहायता समूह गठन का लक्ष्य पूरा न करने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया है। अभी तक डूड़ा द्वारा 20 के सापेक्ष 13 समूह गठन हुआ है जबकि 25 समूह के सापेक्ष एक भी समूह का रिवाल्विंग फण्ड नही दिया गया है। रियोजना अधिकारी ने बताया कि शासन से धन नही मिला है।
कौशल प्रशिक्षण के अन्तर्गत 150 लक्ष्य के सापेक्ष किसी भी बैच का प्रशिक्षण अभी तक नही कराया गया है। जिलाधिकारी ने तीन दिन में प्रशिक्षण शुरू कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि बस्ती जैसे जिले के लिये यह लक्ष्य बहुत कम है। उन्होने निर्णय लिया है कि जिले में एक हजार प्रशिक्षणार्थी तथा सेन्टर की संख्या बढाने के लिये सूड़ा को पत्र भेजा जायेगा।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र पाये गये लोगों का नाम सूची से हटाने का निर्देश दिया है। बस्ती नगर पालिका में 1963 तथा बनकटी में 491 अपात्र जाॅच में पाये गये थे, जिनका नाम अभी सूची से नही हटा है।
उन्होने आवास पूर्ण न होने पर भी असंतोष व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि 2140 आवास पूर्ण होना है। डूड़ा ने बताया है, जबकि मात्र 1228 को ही तीसरी किस्त दी गयी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत नये लाभार्थी के चयन हेतु बस्ती, हर्रैया एंव अन्य नगरीय क्षेत्र में अगले 07 दिन में कैम्प आयोजित कराये। भानुपर में कैम्प में लगभग 2000 नये फार्म कैम्प में प्राप्त हुए है। उन्होने विभिन्न निकायों में तैनात 14 अवर अभियन्ताओं के कार्य की प्रगति रिपोर्ट भी तलब किया है।
बैठक में सीडीओं अरविन्द पाण्डेय, चन्द्रभान, वर्मा, तहसीलदार पवन जायसवाल, चन्द्रभूषण प्रताप, देवकीनन्दन तिवारी, ई.ओ. अखिलेश त्रिपाठी, आरिफ जफर तथा यदुवंश चैधरी एवं अवर अभियन्तागण उपस्थित रहे


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form