डीएम सुल्तानपुर के खिलाफ विधायक का विशेषाधिकार हनन प्रताव

सुल्तानपुर:  कौटिल्य वार्ता 18 दिसम्बर शासन द्वारा अधिकारियों को मिले सीयुजी नंबर (सरकारी फोन) पर आ रही काल को आम आदमी का नंबर समझ कर न उठाना जिले के तीन अधिकारियों को महंगा पड़ गया है। कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) की शिकायत पर जिले के अधिकारी विशेषाधिकार समित में तलब कर लिए गए हैं। जिसमें जिलाधिकारी सी.इंदुमति भी शामिल हैं।

एमएलसी दीपक सिंह ने मंगलवार को सदन के शून्य काल में मौखिक तौर पर अपनी बात रखी। जिस पर सभापति ने सुल्तानपुर की जिलाधिकारी, एसडीएम सदर और तहसीलदार सदर को कांग्रेस विधानपरिषद सदस्य दीपक सिंह के फ़ोन नहीं रिसीव करने के अपराध में उप्र की विशेषाधिकार समित में तलब किया है।

दरअसल, एमएलसी दीपक सिंह ने एक पीड़ित की मदद के लिए तहसीलदार सदर को फोन किया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form