डेढ़ लाख के8 अवैध शराब बरामद

जौनपुर। थाना बदलापुर पुलिस द्वारा बीती रात चेकिंग के दौरान रामपुर मोड़ से एक बोलेरो सहित उसमें लदी 45 पेटी अवैध शराब कीमती लगभग डेढ़ लाख है उसे बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार  बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक राजेष यादव द्वारा रात्रि गस्त में लगे  कर्मचारी की मदद से   रामपुर मोड़, बदलापुर से एक बोलेरो यूपी 44 उम - 6096 में45 पेटी से कुल 2160 अवैध शराब वाम्बे विस्कीबरामद की गयी ।एक पेटी में कुल 48 शीशी 180डस् अवैध शराब है। जिसकी बाजार में कीमत डेढ़ लाख रूपये है । वाहन चालक सहित तीन अज्ञात व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये। जिनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form