छापा में15 बाल श्रमिक मुक्त

छापेमारी कर 15 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया
जौनपुर।  श्रम विभाग की टीम ने मंगलवार की रात नगर क्षेत्र के मिठाई की दुकानों, ढाबों व पेट्रोल पंपों पर छापेमारी कर 15 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। इस कार्रवाई से ऐसे प्रतिष्ठान मालिकों में खलबली मच गई जिन्होंने बालकों को नियमों की अनदेखी करके चिह्नित खतरनाक कार्यों में लगा रखा है। बालश्रम अधिकारियों की टीम ने लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर, पंचहटिया, रामघाट आदि क्षेत्रों में मिठाई की दुकानों, पेट्रोल पंपों व ढाबों पर छापेमारी की। सहायक श्रमायुक्त कुलदीप सिंह के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी नेहा यादव, वरिष्ठ सहायक संजय शर्मा, गायत्री यादव, राजेंद्र पाल की टीम ने विशेषरपुर चैराहा स्थित मिष्ठान की दुकान पर कार्य करते मिले बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर दुकानदार से पूछताछ की। इस दौरान तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। इसके बाद टीम ने रामघाट व पंचहटिया स्थित ढाबों व पेट्रोल पंपों भी छापेमारी की। मौके पर काम करते मिले बाल श्रमिकों को टीम ने मुक्त कराया। दुकानदारों को आइंदा बाल श्रमिकों का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी नेहा यादव ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 15 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। संबंधित प्रतिष्ठानों के मालिकों से बाल श्रमिकों के आधार कार्ड मांगे गए हैं। उसी के आधार पर उम्र का निर्धारण किया जाएगा। नाबालिग होने की पुष्टि होने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form