बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर। कौटिल्य वार्ता


थाना सिंगरामऊ पुलिस नें चोरी की मोटर साइकिल व गांजा के साथ एच0एस को गिरफ्तार कर भेजा जेल


श्पुलिस अधीक्षक  जौनपुर के कुशल निर्देशन व  अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे  अभियान के क्रम में दिनांक 14.12.2019 को रात्रि समय 11.20 बजे हिस्ट्रीशीटर प्रदीप दूबे पुत्रफुलचन्द्र दूबे निवासी मिश्रौली थाना सिंगरामऊ जौनपुर को गिरफ्तार कर एक चोरी की मोटर साइकिल डिस्कवर रंग काली पर लाल पट्टी बिना नम्बर  एवं 450 ग्राम नाजाजायज गाजा के साथ मिश्रौला हाईवे पुल के निचे से गिरफ्तार किया गया। जिससे मांगने पर वाहन के कागजात एवं गाजा रखने का अधिकार पत्र नही प्रस्तुत किया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form