बागपत में 100 परिवार गांव छोड़ने पर मजबूर

बागपत 14 दिसम्बर यूपी के बागपत जनपद में मलकपुर के 100 परिवारों ने गांव छोड़ने की चेतावनी दी है। मकान बिकाऊ के पोस्टर भी लगा दिए हैं। ये लोग ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव से परेशान हैं। दोनों पर नाला सफाई में 21 लाख के घोटाले का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील परिसर में धरना दिया


और परेशानी की हद तब बढ़ गयी जब 100 परिवारों ने कहा हम गांव छोड़ना चाहते है।उन्हों ने अपने मकानों पर ',मकान बिकाऊ है"बोर्ड लगा दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form