बस्ती/वाराणसी तोलप्लाज़ा के लोग अब हेकड़ी से वसूल रहे वाहनों से टैक्स।फास्टेग न बनवा पाने वाले वाहन मालिक साँसत में।आये दिन पूरे प्रदेश भर तोलप्लाज़ा पर लम्बा जाम और जेब ढीली अलग से।तोलप्लाज़ा वाले अपना टैक्स पूरे डेढ़ में सरकार को देने में आनाकानी करते हैं और जनता से भय दिखा कर वसुली?पूरे देशमे अरबो के बकायेदार अपने रसूख का इस्तमाल कर सरकार पर दबाव बना कर रोकवाते है।और जनट्स को डंडा मारते हैं।
कोई जनप्रतिनिधि इसपर बोलने सर कतराता है।